छात्राओं ने कहा, लफंगे कसते हैं फब्तियां

भागलपुर : एसएम कॉलेज जानेवाली छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. रोजाना उन्हें लफंगों की फब्तियां सुननी पड़ती हैं. लफंगे छेड़खानी भी करते हैं. प्रतिदिन छात्राओं को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. इज्जत के डर से घर व कॉलेजों में शिकायत भी नहीं करती है. एसएम कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि एसएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:09 AM

भागलपुर : एसएम कॉलेज जानेवाली छात्राओं की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. रोजाना उन्हें लफंगों की फब्तियां सुननी पड़ती हैं. लफंगे छेड़खानी भी करते हैं. प्रतिदिन छात्राओं को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. इज्जत के डर से घर व कॉलेजों में शिकायत भी नहीं करती है.

एसएम कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि एसएम कॉलेज रोड लफंगों का अड्डा बना हुआ है. कॉलेज आने -जाने के दौरान वे लोग गलत -गलत बातें करते हैं, फब्तियां कसते हैं. कुछ बोलने पर वे लोग और ज्यादा बोलने लगते हैं. इसकी शिकायत घर में करने पर घरवाले कॉलेज जाना बंद करा देंगे. इसी कारण घर व कॉलेजों में शिकायत नहीं करते हैं. छात्राओं ने कहा कि एसएम कॉलेज रोड में गश्ती के लिए पुलिस नहीं आती है.

छात्राओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि महिला पुलिस की तैनाती एसएम कॉलेज रोड में की जाये. एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ उषा कुमारी ने बताया कि एसएम कॉलेज रोड में पुलिस की ओर से लफंगों के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए. कई बार वे खुद लफंगों को लड़कियों के ऊपर फब्तियां कसते हुए सुनती हैं.

कॉलेज की लड़कियां डरते -डरते बताती हैं कि लफंगों द्वारा कॉलेज आने -जाने में परेशान किया जाता है. कॉलेज की ओर से कई बार महिला पुलिस थाना को अवगत भी कराया गया. कुछ दिन पुलिस की गश्ती होती है, फिर खत्म हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version