सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत, पिता घायल
भागलपुर: अपनी बेटी के लिए लड़का देखने अपने पुत्र के साथ बाइक से जा रहे पिता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि उनके पुत्र की मौत हो गयी. कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी विंदेश्वरी भगत अपने पुत्र के साथ मुंगेर जिले के असरगंज जा रहे थे. विपरीत […]
भागलपुर: अपनी बेटी के लिए लड़का देखने अपने पुत्र के साथ बाइक से जा रहे पिता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि उनके पुत्र की मौत हो गयी.
कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के पोठिया निवासी विंदेश्वरी भगत अपने पुत्र के साथ मुंगेर जिले के असरगंज जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने उनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. घायलावस्था में दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. जहां से दोनों को अतिरिक्त उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.
अस्पताल पहुंचने से पहले विंदेश्वरी भगत के लगभग 40 वर्षीय पुत्र रवि भगत की मौत हो गयी. मृतक के चचेरे भाई अमीर चंद्र भगत सहित परिजन फलका से भागलपुर आये हैं.