एनआइसी कर्मियों को दिया साइबर प्रशिक्षण
भागलपुर: साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी व सहयोगी संस्था दिव्यम दिव्यसक्षम इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, लखनऊ में आयोजित साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. एनआइसी के 25 से अधिक कर्मचारियों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. उन्हें यह बताया गया कि वेबसाइट को किस तरह हैकरों की पहुंच से दूर रखा जाये. […]
भागलपुर: साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी व सहयोगी संस्था दिव्यम दिव्यसक्षम इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, लखनऊ में आयोजित साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ. एनआइसी के 25 से अधिक कर्मचारियों व पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया.
उन्हें यह बताया गया कि वेबसाइट को किस तरह हैकरों की पहुंच से दूर रखा जाये. साइबर सुरक्षा से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जानकारी दी गयी.
साइबर फोर्ट के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, लखनऊ के द्वारा साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी को आमंत्रित किया गया था. उक्त सहयोगी संस्था के निदेशक दिव्यम श्रीवास्तव ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. श्री कुमार ने बताया कि एनआइसी कर्मियों को प्रशिक्षित करना एक नया अनुभव था. साइबर के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाओं को लेकर देश भर में चर्चाएं हो रही हैं. एक करोड़ युवाओं को निकट भविष्य में रोजगार मिलने की संभावना है. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को इस रोजगारपरक शिक्षा से जुड़ना बेहद जरूरी है. उपनिदेशक डॉ राजेश कुमार ने अपेक्षा जतायी कि अपने प्रदेश में भी इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने में राज्य सरकार पहल करे. उक्त कार्यशाला में एनआइसी के पवन राठौर, विकास सिंह, प्रज्ञा अग्रवाल, आशीष कुमार रस्तोगी, सुनील भार्मा, प्रवीण कुमार सिंह, राजीव द्विवेदी, भारद गुप्ता, रितेश दयाल, सुधा यादव आदि मौजूद थे.