23 को विवि बंद करायेगा आइसा

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गेट पर गुरुवार को आइसा ने धरना दिया. आइसा कार्यकर्ता पेंडिंग रिजल्ट व फीस वृद्धि सहित कई अन्य मामलों का विरोध कर रहे थे. राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा कि 23 सितंबर को उक्त मांगों को लेकर विश्वविद्यालय बंद कराया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के उस फैसले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 8:03 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गेट पर गुरुवार को आइसा ने धरना दिया. आइसा कार्यकर्ता पेंडिंग रिजल्ट व फीस वृद्धि सहित कई अन्य मामलों का विरोध कर रहे थे.

राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा कि 23 सितंबर को उक्त मांगों को लेकर विश्वविद्यालय बंद कराया जायेगा. कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के उस फैसले का पुरजोर विरोध किया, जिसमें प्रशासनिक भवन के अंदर आंदोलन को प्रतिबंधित किया गया है. धरना के दौरान प्रशासनिक भवन को अंदर से कर्मचारियों ने बंद कर लिया था.

कार्यकर्ताओं ने पेंडिंग रिजल्ट के दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने, समयसीमा तय कर रिजल्ट प्रकाशित करने, छात्रवासों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने, छात्रवास शुल्क बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेने, बीएड परीक्षा शुल्क पांच सौ रुपये करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस का हस्तक्षेप बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर प्रवीण, अंजनी, ओम सुधा, जियाउद्दीन, राजीव, इंद्रदेव, धनंजय, निरंजन, रमण, मो जावेद, राजेश, नंदकिशोर, आशीष झा, अंजनी कुमारी, रविरंजन, प्रकाश, सूरज यादव, सुधा, मनीषा सिन्हा, नीरज, प्रणव, सुमन, अमरनाथ, राजकिशोर, साजन, रवि, राज आर्यन, विष्णु, विकास, रितेश, चंदन, प्रताप, ललन, उत्कर्ष, संतोष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version