profilePicture

कजरैली में दो गुटों में तनाव

भागलपुर: कजरैली बस्ती में गुरुवार शाम प्रतिमा विसजर्न के दौरान दो गुटों में तनाव हो गया. इस दौरान हाथापाई भी हुई. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले को नियंत्रित किया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 8:06 AM

भागलपुर: कजरैली बस्ती में गुरुवार शाम प्रतिमा विसजर्न के दौरान दो गुटों में तनाव हो गया. इस दौरान हाथापाई भी हुई. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गये और मामले को नियंत्रित किया.

देर रात तक पुलिस इलाके में कैंप किये हुए थी. देर रात एक आरोपी विवेक के खिलाफ कजरैली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.

शराब की बोतलें तोड़ी, हाथापाई की : कजरैली बस्ती में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को विसजर्न के लिये ले जाया जा रहा था. जुलूस में शामिल युवक डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इस दौरान जुलूस एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचा. वहां मौजूद लोगों ने डीजे बजाने से मना किया, तो जुलूस में शामिल कुछ युवक मारपीट पर उतारू हो गये. वे तेज आवाज में डीजे बजाने लगे और वहां शराब की बोतलें भी तोड़ दी. मना करने पर जुलूस में शामिल युवकों ने कुछ लोगों के साथ हाथापाई भी की. घटना के बाद बस्ती में तनाव हो गया. विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. देर रात तक वे बस्तीवासियों के साथ बैठक करते रहे. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद बस्तीवाले माने.

युवकों पर लगाये कई आरोप : कजरैली यादव बस्ती की ओर से शाम में युवक प्रतिमा विसजर्न के लिए ले जा रहे थे. प्रतिमा के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचने के बाद बस्ती वासियों ने कुछ देर के लिए डीजे बंद करने का अनुरोध किया. आरोप है कि इस पर जुलूस में शामिल युवक आक्रोशित हो गये. उन लोगों ने मना करने गये मुन्ना खान को पीट दिया. पति को पिटता देख उनकी पत्नी व जिप प्रत्याशी बीबी जुलेखा बचाने गयीं. आरोप है कि युवकों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की. इस दौरान समाजसेवी मो कमर आलम के साथ भी र्दुव्‍यवहार किया गया. यह देख बस्तीवासी आक्रोशित हो गये. जुलूस में शामिल युवक मना करने पर और हंगामा करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने कई बोतल भी फोड़े. बस्तीवासियों का आरोप है कि जुलूस में शामिल युवक शराब के नशे में थे. शराब की बोतल को लेकर नाच-गा रहे थे.

बस्तीवासियों ने की कार्रवाई की मांग

बस्तीवासियों का आरोप है कि विवेक चौधरी के कारण बस्ती का माहौल बिगड़ रहा है. उसी के बढ़ावा देने के कारण जुलूस में शामिल युवक उग्र हुए और इस तरह की हरकत पर उतारू हुए. बस्तीवासी विवेक चौधरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. देर रात विवेक पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया. घटना की जानकारी पाकर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, कजरैली थानेदार राजेश कुमार, बबरगंज थानेदार महेश्वर प्रसाद राय समेत अन्य थानों की पुलिस कजरैली बस्ती पहुंची थी.

शरारती तत्वों पर कार्रवाई शुरू

व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार ने बस्तीवासियों को आश्वासन दिया कि किसी भी सूरत में कजरैली की शांति भंग होने नहीं दी जायेगी. जिन शरारती तत्वों ने इस तरह की करतूत की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. डीएसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित बस्तीवासी देर रात माने. देर रात ही शरारती तत्वों पर कार्रवाई शुरू हो गयी.

Next Article

Exit mobile version