भागलपुर. स्मार्ट सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा रहे सिल्क सिटी में 24 घंटे बिजली अब तक सपना ही है. बिजली संकट यहां की स्थायी समस्या है. शहर के 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को रोज बिजली संकट की परेशानी से जूझना पड़ता है. यही कारण है कि जेनरेटर के जरिए बिजली वितरण की यहां समानंतर व्यवस्था है. जब से शहर की बिजली फ्रेंचाइची कंपनी को दी गयी है तब से एक और समस्या से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ रहा है वह है गलत बिजली बिल का. दावा के बाद भी आज तक इसमें सुधार नहीं हुआ. फ्रेचाइजी कंपनी के हाथ में जाने के बाद बिजली की स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. आठ माह पहले शहर की बिजली व्यवस्था फ्रेंचाइजी कंपनी को यह सोच कर दी गयी कि आपूर्ति से लेकर वितरण तक में तो सुधार होगा. उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल मिलेगा. उपभोक्ताओं को लगा कि अब 24 घंटे बिजली मिलेगी. उनके एक कॉल पर बिजली कंपनी के कर्मचारी आयेंगे और उनकी समस्या का समाधान कर देंगे. लेकिन पिछले आठ माह का अनुभव सही नहीं है.
Advertisement
अभी भी सपना है 24 घंटे बिजली
भागलपुर. स्मार्ट सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा रहे सिल्क सिटी में 24 घंटे बिजली अब तक सपना ही है. बिजली संकट यहां की स्थायी समस्या है. शहर के 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को रोज बिजली संकट की परेशानी से जूझना पड़ता है. यही कारण है कि जेनरेटर के जरिए बिजली वितरण की यहां […]
रखरखाव के नाम पर खानापूर्ति
बिजली के रखरराव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है. बड़ी संख्या में बिजली के पोल जर्जर हो गये हैं. बिजली के तार काफी ढीले हैं. इसकी वजह से हल्की अांधी – पानी में भी बत्ती गुल हो जाती है. तार टूटना रोजमर्रा की बात है. रखरखाव के नाम पर इलाके की घंटों बिजली काटी जाती है और उसके बाद भी परेशानी बनी रहती है. दो दिन पहले भीखनपुर के लोगों को घंटों इसलिए बिजली नहीं मिली कि रखरखाव हो रहा था. रोज चार से छह घंटे हरेक मोहल्ले में बिजली गुल रहना आम बात है. बिजली संकट का असर पेयजलापूर्ति पर भी पड़ता है. सिल्क यहां का परंपरागत उद्योग है. बिजली के अभाव में पावरलूम बंद हो जाता है. जेनरेटर से चलाना काफी महंगा पड़ता है. बिजली संकट की वजह से यहां का व्यवसाय भी प्रभावित होता है. अब यहां के लोगों को इस बात का इंतजार है कि शायद स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement