सुलतानगंज:सुलतानगंज कच्च कांवरिया पथ पर धांधी बेलारी के पास मैदान में शनिवार दोपहर बाद एक कौआ के सटने से बिजली का हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आने से कई मवेशी मर गये. वहीं एक महिला कांवरिया मधुबनी निवासी रोहित झा की पत्नी रीता झा जख्मी हो गयी. कई कांवरिया बाल-बाल बच गये.
जख्मी महिला कांवरिया का असरगंज अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. कांवरिया के दाएं हाथ, गला व गरदन पर जख्म है. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. पूर्व प्रखंड प्रमुख रामावतार मंडल ने कहा कि सुलतानगंज में बेलहर की घटना की पुनरावृत्ति होते-होते बची. बाबा भोले की कृपा से कई कांवरिया बच गये. केएम कॉलेज के कर्मी ने बिजली विभाग को दूरभाष पर सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करायी. बता दें कि कांवरिया पथ पर जगह-जगह हाइ टेंशन तार जजर्र है.