विश्व नर्स दिवस पर जीवन ज्योति अस्पताल की 15 नर्स सम्मानित
नर्स अपनी सेवा के साथ -साथ मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करें. मरीजों को स्वस्थ करने में आपकी भूमिका अहम है. इसी सेवा व समर्पण के कारण ही नर्स को 'सिस्टर' का उपनाम दिया गया है.
कहलगांव : नर्स अपनी सेवा के साथ -साथ मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करें. मरीजों को स्वस्थ करने में आपकी भूमिका अहम है. इसी सेवा व समर्पण के कारण ही नर्स को ‘सिस्टर’ का उपनाम दिया गया है. नर्सिंग की जननी कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगल से प्रेरणा लेनी चाहिए. ये बातें विश्व नर्स दिवस पर एनटीपीसी स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अस्पताल के सीएमओ डाॅ रतन कुमार ने कहीं.
मौके पर कोरोनो महामारी के समय ड्यूटी निभा रहीं नर्सों के कार्यों की प्रशंसा की गयी और पुष्प बरसा कर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान 15 नर्स को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कोरोना काल में गुजर गये स्वास्थ्य कर्मियों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मंच संचालन सुरेश कुमार ने किया. मौके पर बीएमएस के शंभु पाण्डेय, मंजु कुमारी, जवाहर ठाकुर, संजय कुमार सहित अस्पताल कर्मी मौजूद थे. सम्मानित की गयी नर्स रेखा कुमारी, मंजू कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सत्यन करकेट्टा, मालती मजूमदार, शांति कुमारी, रीता कुमारी, पीसीलाल, प्रियंका, पूजा कुमारी, प्रेमशीला , श्वेता कुमारी, एकता, चंचल व उर्मिला को सम्मानित किया गया.