ब्रह्मपुत्र मेल से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के लिए भेजा गया 1500 पेटी जर्दालू

ब्रह्मपुत्र मेल से सोमवार को भागलपुर की सौगात के रूप में जर्दालू आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य गणमान्यों के लिए भेजा गया. जिला कृषि पदाधिकारी केके झा एवं उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार सिंह की मॉनीटरिंग में 1500 पेटी जर्दालू आम को नई दिल्ली के लिए रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2020 12:30 AM

भागलपुर : ब्रह्मपुत्र मेल से सोमवार को भागलपुर की सौगात के रूप में जर्दालू आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य गणमान्यों के लिए भेजा गया. जिला कृषि पदाधिकारी केके झा एवं उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अजय कुमार सिंह की मॉनीटरिंग में 1500 पेटी जर्दालू आम को नई दिल्ली के लिए रवाना किया. दो दिन पहले जर्दालू आम तोड़ा गया और क्वालिटी की जांच की गयी थी. इसके बाद पैकिंग की गयी.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथि को जर्दालू आम भेजा है. जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि जर्दालू आम की प्रतिष्ठा भागलपुर से जुड़ी है. इसलिए खुद की मॉनीटरिंग में क्वालिटी वाला आम ही पैकिंग करायी गयी. रवाना करने वालों में आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, कृषि समन्वयक पीपी नाथ, आशुतोष कुमार सिंह, उद्यान विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे.

आम भेजने में इनका भी रहा योगदानजिला से आयी टीम को कहलगांव व पीरपैंती के किसानों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के लिए सोमवार को 1500 पैकेट जर्दालू आम सौंपा था. कहलगांव एवं पीरपैंती के विभिन्न आम बगान से एग्रो प्वाइंट कृषक प्रोड्यूसर कंपनी पीरपैंती के अध्यक्ष राकेश सिंह व सचिव शत्रुघ्न सिंह, कोहल फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सचिव विभू दुबे ने आम उपलब्ध कराया.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version