अध्यक्ष के 34 व सदस्य के 18 अभ्यर्थी मैदान में

पैक्स चुनाव के तहत बुधवार को प्रखंड के आठ पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्य पद के अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय ने बताया कि संवीक्षा के उपरांत प्रखंड के कुल आठ पैक्सों में मतदान होना है. पैक्स में एक मात्र सदस्य पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 2:33 AM
पैक्स चुनाव के तहत बुधवार को प्रखंड के आठ पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्य पद के अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय ने बताया कि संवीक्षा के उपरांत प्रखंड के कुल आठ पैक्सों में मतदान होना है.
पैक्स में एक मात्र सदस्य पद के रहने के कारण कोरम पूरा नहीं हो पाने की स्थिति में इस पैक्स में मतदान नहीं हो पायेगा. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कुल आठ पैक्स में अध्यक्ष पद के 34 व सदस्य के 18 अभ्यर्थी मैदान में हैं. इनमें सिज्झत बलियास पैक्स से अध्यक्ष पद के लिये देवेंद्र मंडल, राजेंद्र यादव व सियाराम यादव, भेलाय जगतपुर से अरूण कुमार, अजरुन राय, प्रेम कुमार यादव व वरुण यादव, सैनचक से अरुण कुमार सिंह, प्रेमलता देवी व राकेश कुमार सिंह, घसिया पैक्स से चुल्हाय यादव, प्रदीप कुमार सिंह, मुकेश कुमार साह व रखाल सिंह, लौंगाय जाखा से कृष्णदेव चौहान, ममता देवी, मिहिलाल सिंह, शकुंतला देवी व शीला देवी, चंदाडीह से दूर्योधन यादव, नवलकिशोर सिंह, वकील सिंह व विजय कुमार यादव, काठबनगांव बीरबलपुर पैक्स से अकबाल अंसारी, बीबी अफरोजा खातुन व सराद आलम जबकि खड़ौंदा जोठा पैक्स से सबसे अधिक अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी कपिलदेव साह, अवधेश सिंह, भवेशचंद्र सिंह, कपिलदेव सिंह, अरविंद बिहारी, अनिल कुमार सिंह, मनोज सिंह व अभिनाश सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version