पूजा के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दशहरा व बकरीद को शांतिपूर्वक वातावरण में मनाये जाने के मद्देनजर बुधवार को धोरैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोगों के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों सहित पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 2:35 AM
दशहरा व बकरीद को शांतिपूर्वक वातावरण में मनाये जाने के मद्देनजर बुधवार को धोरैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोगों के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों सहित पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने जिला प्रशासन के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक पूजा समितियों को प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस व लाउडस्पीकर बजाने के लिए लायसेंस लेना अनिवार्य होगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा समितियों द्वारा मेला में बहाल किये गये वोलेंटियरों की सूची नाम व मोबाइल नंबर उन्हें मुहैया करायें.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष नरेश दास, जिप सदस्य अब्दूल जब्बार अंसारी, पूर्व जिला पार्षद रफीक आलम, बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां ने प्रशासन से क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बेचे जा रहे अवैध शराब व ताड़ी की दुकान को पूजा के मद्देनजर बंद कराने की मांग की, जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा गश्ती अभियान चलाकर इस पर रोक लगाने का आश्वासन दिया गया. बैठक में उपस्थित पूर्व मुखिया शिवशंकर सिंह, संजय सिंह आदि ने खड़ौंदा जोठा मुख्य मार्ग व रणगांव के समीप पुलिस गश्ती किये जाने की मांग की. बैठक में बताया गया कि क्षेत्र के बटसार, गंगदौरी, घसिया, ओड़ा, श्रीपाथर, बड़ेरी, बनियाचक व चंदाडीह में मेला लगता है. ऐसे में इन जगहों पर पुलिस को विशेष नजर रखने की बात उपस्थित लोगों द्वारा कही गयी. मौके पर बैठक में अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिंह, खगेशचंद्र राय, फारूक रेजा, रंजन शर्मा, राकेश सिंह, पंकज सिंह, मंतलाल चौहान, मनमोहन पासवान, शिवपुजन सिंह, रजनीश कुमार सिंह, आलमगीर अंसारी, अनिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version