प्रेमिका से किया दुष्कर्म,गिरफ्तार

भागलपुर/बाराहाट: प्रेमी के बुलाने पर भागलपुर पहुंची प्रेमिका के साथ प्रेमी ने दुष्कर्म किया. किसी प्रकार से प्रेमिका जान बचाकर अपने गांव पहुंची व अपने परिवार वालों को पूरी आपबीती सुनायी. इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें पंचों ने प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बंधने का आदेश दिया. लेकिन, प्रेमिका ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 8:24 AM

भागलपुर/बाराहाट: प्रेमी के बुलाने पर भागलपुर पहुंची प्रेमिका के साथ प्रेमी ने दुष्कर्म किया. किसी प्रकार से प्रेमिका जान बचाकर अपने गांव पहुंची व अपने परिवार वालों को पूरी आपबीती सुनायी.

इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें पंचों ने प्रेमी युगल को शादी के बंधन में बंधने का आदेश दिया. लेकिन, प्रेमिका ने पंच के फैसले को नहीं माना व थाने में इसकी शिकायत की.

क्या है मामला. थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव की रहने वाले व स्थानीय हरिहर चौधरी विद्यालय की छात्र की जान पहचान पिछले दिनो चैती दुर्गा पूजा के समय गांव के एक युवक कुंदन कुमार से हो गयी. दोस्ती प्रेम में बदल गयी. कुंदन भागलपुर में रहकर बीए की पढ़ाई करता है. कुंदन बार-बार प्रेमिका से भागलपुर आने को कहता था.

भागलपुर में प्रेमी ने किया विश्वासघात. कुंदन के लगातार दबाव बनाने पर प्रेमिका घर में किसी को बताये बगैर 22 सिंतबर को भागलपुर के लिए घर से निकली. भागलपुर पहुंचने के बाद जब प्रेमिका ने अपने कुंदन को फोन किया, तो वह बार-बार टाल-मटोल करता रहा. क्योंकि, उस समय सभी छात्र लॉज में ही थे. बाद कुंदन प्रेमिका को अपने लॉज पर ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद प्रेमिका को बांका आने वाली गाड़ी पर बैठा दिया. प्रेमिका किसी प्रकार से गांव पहुंची व अपने परिवार को इसकी जानकारी दी.

गांव में लगी पंचायत. एक ही गांव के रहने के मामले को दबाने का प्रयास किया जाने लगा. इसके बाद गांव में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत ने दोनों को शादी के बंधन में बंधने का फैसला सुनाया. लेकिन, प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया व न्याय पाने के लिए पहुंच गयी थाने. पुलिस ने मामले की नाजकता को समझते हुए कुंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, बाराहाट

Next Article

Exit mobile version