लड़की का दोबारा अपहरण, जाम
भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान चौक, एमटीएन घोष रोड से एक नाबालिग लड़की का दोबारा अपहरण हो गया. मामले की शिकायत लेकर परिजन नाथनगर पुलिस के पास गये लेकिन पुलिस ने परिजनों की शिकायत नहीं सुनी. इससे आक्रोशित लोगों ने चंपानगर विषहरी स्थान के पास शुक्रवार सुबह में आठ बजे से लेकर 11 […]
भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान चौक, एमटीएन घोष रोड से एक नाबालिग लड़की का दोबारा अपहरण हो गया. मामले की शिकायत लेकर परिजन नाथनगर पुलिस के पास गये लेकिन पुलिस ने परिजनों की शिकायत नहीं सुनी.
इससे आक्रोशित लोगों ने चंपानगर विषहरी स्थान के पास शुक्रवार सुबह में आठ बजे से लेकर 11 बजे तक सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही. जाम की सूचना मिलते ही नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को समझाया और कहा कि एफआइआर दर्ज होगा. इसके बाद परिजन माने और सड़क जाम खत्म हुआ. परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस पहले वाले मामले में गंभीर होती और आरोपी गिरफ्तार होते तो शायद दोबारा लड़की का अपहरण नहीं होता.
क्या है मामला
19 मई की रात मोहल्ले के दो युवकों ने मिल कर लड़की का अपहरण कर लिया था. 21 जून को महाराष्ट्र के मनवाड़ रेलवे स्टेशन से लड़की बरामद हुई थी. रेल पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सूचना दी थी. लड़की के पिता मनवाड़ गये और लड़की को सुरक्षित पाया. लड़की ने अपने पिता को बताया कि मोहल्ले का ही नंदू कुमार साह उसे घर से बहला-फुसला कर भागलपुर स्टेशन ले गया और लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस में बैठा दिया.
नंदू ने लड़की से कहा कि उसे कल्याण स्टेशन पर राजू उर्फ धर्मेद्र (सरदारपुर, नाथनगर) उतार लेगा. लेकिन कल्याण पहुंचने से पहले ही मनवाड़ में रेल पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया. लड़की ने यह भी बताया था कि नंदू साह ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. इसके बाद उसे महाराष्ट्र में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इस घटना की प्राथमिकी नाथनगर थाने में करायी गयी, लेकिन दोनों आरोपी अब तक नहीं पकड़े गये. परिजनों का आरोप है कि पुलिस दोनों आरोपियों को बचा रही है. इस दौरान गुरुवार की रात दोनों आरोपियों ने फिर घर से उक्त लड़की का अपहरण कर लिया. परिजनों का कहना है कि बार-बार फोन करके हमलोगों को केस उठाने की धमकी भी आरोपी पक्ष की ओर से दी जा रही है. बिगड़ सकता है माहौल : मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस घटना को अगर पुलिस ने नहीं लिया तो मामला बिगड़ सकता है. यह संवेदनशील मामला है. इस कारण त्योहारों के दौरान नाथनगर का माहौल बिगड़ सकता है.