bhagalpur news.दीक्षांत समारोह में 151 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का 48वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को टीएनबी कॉलेज में होगा

By ATUL KUMAR | April 5, 2025 1:19 AM

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का 48वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को टीएनबी कॉलेज में होगा. बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वह 5100 छात्रों को डिग्री, 151 को गोल्ड मेडल, 31 को स्मृति पदक और 217 को पीएचडी की डिग्री प्रदान करेंगे. शुक्रवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने आयोजन की तैयारी को लेकर टीएनबी कॉलेज में कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान पंडाल निर्माण, साउंड सिस्टम, सजावट, विधि व्यवस्था, डिग्री वितरण आदि कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई. कुलपति ने कुछ नए सदस्यों को कमेटी में शामिल करने और सभी कमेटियों को रोज बैठक कर कार्यों की जानकारी कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को देने का निर्देश दिया. मुख्य मंच पर सात कुर्सियां लगेंगी. पहली कतार में पांच कुर्सियां होंगी, जिनमें राज्यपाल बीच में, उनके दोनों ओर कुलपति, मुख्य अतिथि, प्रधान सचिव और कुलसचिव बैठेंगे. दूसरी कतार में कुलाधिपति के एडीसी और ओएसडी बैठेंगे. यह प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया है. कार्यक्रम के दिन सुबह छह बजे से अंगवस्त्र, मालवीय पगड़ी, प्रवेश पत्र और डिग्री का वितरण शुरू होगा. पीजी और वोकेशनल कोर्स की डिग्रियां विभागों में, जबकि स्नातक की डिग्रियां टीएनबी कॉलेज में काउंटर लगाकर दी जाएंगी. भीड़ को देखते हुए काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. स्थानीय पुलिस, विश्वविद्यालय गार्ड, एनसीसी और एनएसएस के कैडेट तैनात रहेंगे. प्रॉक्टर को जिला प्रशासन से समन्वय का निर्देश मिला है. बैठक में डॉ रामाशीष पूर्वे, डॉ बिजेंद्र कुमार, डॉ अर्चना कुमारी साह, डॉ संजय कुमार झा, डॉ एसएन पांडेय, डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ राहुल कुमार, डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉ मनोज कुमार, डॉ कमल प्रसाद, डॉ पूर्णेन्दु शेखर, डॉ निशा झा, डॉ निरंजन यादव, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ स्वस्तिका दास, डॉ गरिमा त्रिपाठी, डॉ राधिका मिश्रा, डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है