भागलपुर: क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) व कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद ने शिक्षकों का दशहरा व बकरीद चौपट कर दिया. विवाद के कारण जिले के लगभग 14 हजार शिक्षकों को दशहरा व बकरीद पर वेतन से वंचित होना पड़ रहा है, जबकि नौ करोड़ से अधिक की राशि वेतन मद में जमा है.
हालात यह है कि दशहरा व बकरीद के मौके पर इन शिक्षकों के घर में पर्व का उत्साह फीका पड़ गया है. बच्चे और अन्य परिजनों में भी निराशा है. इस स्थिति के लिए सभी हड़ताल करनेवाले कर्मियों को कोस रहे हैं. वेतन से वंचित शिक्षकों का कहना है कि कर्मचारियों को पर्व-त्योहार को ध्यान में रख कर हड़ताल करनी थी. हड़ताल के कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान रुक गया है. वेतन नहीं मिलने के कारण घर में पर्व-त्योहार का कोई माहौल नहीं है.
बच्चों की जिद पूरी नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि आरडीडीइ, डीइओ व डीपीओ कार्यालय के लगभग 100 कर्मचारी पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण इन दोनों कार्यालयों में कामकाज ठप है. संगठन के जिला मंत्री कुमार राहुल ने बताया कि हड़ताल के कारण शिक्षक ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिल पाया है. किसी तरह पर्व मना लेंगे. लेकिन आत्म सम्मान बचाने के लिए हड़ताल जारी रहेगा. इधर, डीपीओ स्थापना सुभाष गुप्ता ने बताया शिक्षकों को पर्व के मौके पर वेतन मिल जाये. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. बार -बार कर्मचारियों से काम पर लौटने को कहा जा रहा है, लेकिन वे लोग बात नहीं मान रहे हैं.