14 स्कूलों ने राशि ली पर भवन नहीं बनाया

भागलपुर: शिक्षा विभाग फिलहाल उन विद्यालयों में भवन निर्माण के लिए भेजी गयी राशि की वर्तमान स्थिति की खोज में जुटा है, जहां समय सीमा बीते वर्षो हो गये और भवन निर्माण अधूरा है या निर्माण हुआ ही नहीं. ऐसे विद्यालयों की समीक्षा के क्रम में चौंकानेवाली बात सामने आयी है कि जिले के 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 6:51 AM

भागलपुर: शिक्षा विभाग फिलहाल उन विद्यालयों में भवन निर्माण के लिए भेजी गयी राशि की वर्तमान स्थिति की खोज में जुटा है, जहां समय सीमा बीते वर्षो हो गये और भवन निर्माण अधूरा है या निर्माण हुआ ही नहीं.

ऐसे विद्यालयों की समीक्षा के क्रम में चौंकानेवाली बात सामने आयी है कि जिले के 14 प्रारंभिक विद्यालयों को वर्षो पूर्व भवन निर्माण के लिए राशि दी गयी, पर प्रधानाध्यापक ने निर्माण कार्य किया ही नहीं. ऐसे प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

16 को होगी समीक्षा : प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे उनके कार्यालय में उक्त 14 स्कूलों के प्रधानों की बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें समीक्षा की जायेगी कि किस कारण से भवन निर्माण कार्य नहीं हो सका. यह भी पता लगाया जायेगा कि जो राशि स्कूल के खाते में भेजी गयी थी, वह उपलब्ध है या निकाल ली गयी है. खाते में राशि नहीं होने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनिक व प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version