भागलपुर : बस से खींच विधायक अजीत शर्मा के भाई संजीत शर्मा और उसके साथियों ने बसचालक को बेरहमी से पीटा. घटना सोमवार रात को वीटू के पास घटी. लाठी-डंडे से मार कर चालक सिकंदर यादव (रसलपुर, नवगछिया) का हाथ और दो दांत तोड़ दिये.
मारपीट के बाद चालक के मुंह से खून निकलने लगा. मारपीट के बाद बस पर सवार सभी यात्री डर के मारे भाग गये. मौके पर पहुंची इशाकचक पुलिस ने जख्मी चालक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया. पुलिस ने मधुशाला शराब दुकान के गार्ड सज्जन कुमार को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शर्मा डेयरी में छापेमारी की, लेकिन कोई नहीं मिला. घटना को लेकर विधायक के भाई और अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
क्या है मामला : जख्मी चालक सिकंदर ने बताया कि वह यात्रियों को लेकर पूर्णिया से भागलपुर आ रहा था. कचहरी चौक पर पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने साइड मांगी. लेकिन, वीटू के पास अत्यधिक भीड़ रहने के कारण साइड नहीं दे सका. इसी दौरान बाइक सवार दोनों लोग आगे आये और लप्पड़-थप्पड़ किया. गलती मान कर चालक बस लेकर वहां से चला तो मधुशाला शराब दुकान के पास फिर से बस को उक्त लोगों ने रोक दी. चालक ने बताया कि बाइक सवार एक व्यक्ति ने खुद को विधायक अजीत शर्मा का भाई संजीत शर्मा बताया.