संदिग्ध आचरणवाले 10 अफसर होंगे चिह्नित

भागलपुर : जिले के पुलिस महकमा में लापरवाह, अयोग्य और संदिग्ध आचरण वाले दस पुलिस अफसरों (दारोगा-जमादार) को चिह्नित करने का निर्देश एसएसपी ने सार्जेंट मेजर और सभी अंचल के पुलिस निरीक्षक को दिया है. एसएसपी ने कहा है कि इसके तहत वैसे पुलिस अफसरों को चिह्नित किया जाये तो जो काम के प्रति लापरवाह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 3:10 AM

भागलपुर : जिले के पुलिस महकमा में लापरवाह, अयोग्य और संदिग्ध आचरण वाले दस पुलिस अफसरों (दारोगा-जमादार) को चिह्नित करने का निर्देश एसएसपी ने सार्जेंट मेजर और सभी अंचल के पुलिस निरीक्षक को दिया है. एसएसपी ने कहा है कि इसके तहत वैसे पुलिस अफसरों को चिह्नित किया जाये तो जो काम के प्रति लापरवाह, अयोग्य हैं. साथ ही उनका आचरण भी संदिग्ध है. इन अफसरों को चिह्नित कर सूची भेजें.

अगर इन अफसरों पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ हो जाती है तो 90 दिनों के भीतर इसका निष्पादन करें. साथ ही अगर पूर्व से कोई विभागीय कार्रवाई चिह्नित अफसरों पर लंबित है तो अभियान चला कर उनका निष्पादन करें और क्राइम मीटिंग के दिन उसका प्रतिवेदन समर्पित करें.

* एडीजी मुख्यालय ने दिया है निर्देश

डीजीपी के साथ 29 सितंबर हुई बैठक के बाद एडीजी मुख्यालय ने यह निर्देश भागलपुर एसएसपी को दिया है. भागलपुर समेत हर जिलों में अकर्मण्य पुलिस अफसरों को चिह्नित करना है और उनपर विभागीय कार्रवाई चलानी है.

Next Article

Exit mobile version