नवजात की सिर कटी लाश मिली, बलि देने की आशंका
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक जीबी वर्मा लेन में मंगलवार सुबह बीच सड़क पर एक नवजात (लड़का) की सिर कटी लाश मिली. इससे इलाके में दहशत पैदा हो गयी. बच्चे का सिर धड़ से अलग था. आशंका है कि महाअष्टमी पर सिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी ने बच्चे की बलि दी है, […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक जीबी वर्मा लेन में मंगलवार सुबह बीच सड़क पर एक नवजात (लड़का) की सिर कटी लाश मिली. इससे इलाके में दहशत पैदा हो गयी. बच्चे का सिर धड़ से अलग था. आशंका है कि महाअष्टमी पर सिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी ने बच्चे की बलि दी है, क्योंकि मौके पर बच्चे का सिर नहीं मिला. यही नहीं, बच्चे का बायें हाथ और बायें पैर का पंजा भी गायब है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों अंग को काट डाला गया है. लाश कम से कम चार से पांच दिन पुरानी है और पूरी तरह सड़ चुकी है.
मंगलवार सुबह लाश को कुत्ते सड़क पर ले आये. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के भेज दिया. बच्चे की उम्र करीब चार माह बतायी जा रही है. उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. इस कारण बच्चे की पहचान होना मुश्किल है.