बच्चे की सिरकटी लाश मिली, बलि की आशंका
भागलपुर : तिलकामांझी थाने के मुंदीचक जीबी वर्मा लेन में मंगलवार की सुबह बीच सड़क पर नवजात बच्चे की की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्चे का सिर धड़ से अलग था. आशंका है कि महाअष्टमी पर सिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी ने बच्चे की बलि दी है, क्योंकि मौके पर बच्चे […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाने के मुंदीचक जीबी वर्मा लेन में मंगलवार की सुबह बीच सड़क पर नवजात बच्चे की की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. बच्चे का सिर धड़ से अलग था. आशंका है कि महाअष्टमी पर सिद्धि प्राप्त करने के लिए किसी ने बच्चे की बलि दी है, क्योंकि मौके पर बच्चे का सिर नहीं मिला.
घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. बच्चे की पहचान नहीं हो पायी है.लाश के पोस्टमार्टम के बाद इस शिशु की मौत का राज खुलेगा.