जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांचो गांव की रेखा देवी ने डीएम के जनता दरबार में गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी शादी 1997 में गंगरा(गिद्धौर) निवासी परशुराम सिंह के पुत्र राजीव कुमार से हुई. मिर्गी बीमारी होने के कारण दो वर्ष बाद पति ने उन्हें छोड़ दिया और दूसरी शादी भी कर ली. इस कारण जीवन यापन में उन्हें काफी कठिनाई हो रही है.
Advertisement
हूजूर ! पति ने मुङो छोड़ दिया है
जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांचो गांव की रेखा देवी ने डीएम के जनता दरबार में गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी शादी 1997 में गंगरा(गिद्धौर) निवासी परशुराम सिंह के पुत्र राजीव कुमार से हुई. मिर्गी बीमारी होने के कारण दो वर्ष बाद पति ने उन्हें छोड़ दिया और दूसरी शादी भी कर ली. […]
डीएम शशिकांत तिवारी ने मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया.
इसी तरह बरहट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भलुका गांव की मिंकू देवी ने गुहार लगाते हुए कहा कि उन्होंने पति संजय ठाकुर के खिलाफ परिवार न्यायालय में दहेज मांगने व भरण-पोषण का खर्च नहीं देने का मामला दर्ज कराया गया था. परिवार न्यायालय द्वारा भरण-पोषण हेतु 15 हजार रुपया महीना देने का निर्णय सुनाया गया था, लेकिन पति द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है. न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध वारंट भी निर्गत किया गया है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
गुरुवार को डीएम की जनता दरबार में विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 95 परिवाद दर्ज हुए. इसमें पुलिस अधीक्षक को 18, बीडीओ को 13, डीइओ को छह, अंचलाधिकारी को 14, भूमि सुधार उप समाहर्ता को छह व अन्य मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया.
मौके पर अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण, उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार, डीआरडीए निदेशक मो कैसर सुलतान, अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार, एसडीसी निशिथ कुमार वर्मा, रवि राकेश, राम निरंजन चौधरी, श्री मेधावी, सुभाष कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement