भागलपुर: पुलिस महकमा चालकों की कमी से जूझ रहा है. भागलपुर पुलिस जिले में 85 पुलिस चालक का पद स्वीकृत है, लेकिन इसके विरुद्ध कार्यरत मात्र 41 है.
इनमें 80 प्रतिशत चालक बूढ़े और बीमार हैं. इनसे ड्यूटी लेना संभव नहीं है. चालकों की कमी के कारण कार्यरत चालकों पर काम का बोझ अधिक है. इससे ज्यादातर चालक बीमार ही रहते हैं. एसएसपी ने आइजी को पत्र लिख कर कम से कम 15 अतिरिक्त चालकों की मांग की है.