टिंकू मियां गैंग का अपराधी मो सोनू गिरफ्तार

भागलपुर: मई में मोगलपुरा इलाके में हुई बमबाजी-फायरिंग मामले में फरार अपराधी मो सोनू उर्फ इकराम (सकरूल्लाहचक, हबीबपुर) को बबरगंज पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया है. इस कांड में सोनू नामजद आरोपी था. सोनू टिंकू मियां के लिए काम करता है और उसके गैंग का शातिर अपराधी है. इस कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2014 8:21 AM

भागलपुर: मई में मोगलपुरा इलाके में हुई बमबाजी-फायरिंग मामले में फरार अपराधी मो सोनू उर्फ इकराम (सकरूल्लाहचक, हबीबपुर) को बबरगंज पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया है.

इस कांड में सोनू नामजद आरोपी था. सोनू टिंकू मियां के लिए काम करता है और उसके गैंग का शातिर अपराधी है. इस कांड में सोनू के अलावा उसका भाई सोनी, गैंग का सरगना टिंकू मियां, लड्डन अंसारी व अभिषेक को नामजद आरोपी बनाया गया था.

टिंकू मियां के भय से मामले में पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करायी थी. अंतत: बबरगंज थाने के एएसआइ मनि पासवान के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अपराधियों ने मोहल्ले में लगातार हवाई फायरिंग और सड़क पर बमबाजी की थी. इससे मोगलपुरा में दहशत व्याप्त हो गयी थी. इस घटना के आक्रोश में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी फायरिंग और बमबाजी की थी. मोगलपुरा, मरकजी टोला, हुसैनाबाद में लगातार बमबाजी और फायरिंग होनी लगी. इसके बाद कव्वाली मैदान में अस्थायी पुलिस कैंप बना दिया गया. जहां 24 घंटे पुलिस की तैनाती है.

Next Article

Exit mobile version