दारोगा को निंदन की सजा

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाने के एसआइ घनश्याम सिंह के खिलाफ एसएसपी ने निंदन की कार्रवाई की है. मामला एक हत्या (17/10) से जुड़ा हुआ है. एसएसपी के जारी आदेश में कहा गया है कि इस केस का प्रभार घनश्याम सिंह ने 7 मार्च 2014 को लिया, लेकिन इसके बाद एक भी केस डायरी समर्पित नहीं की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2014 8:22 AM

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाने के एसआइ घनश्याम सिंह के खिलाफ एसएसपी ने निंदन की कार्रवाई की है. मामला एक हत्या (17/10) से जुड़ा हुआ है. एसएसपी के जारी आदेश में कहा गया है कि इस केस का प्रभार घनश्याम सिंह ने 7 मार्च 2014 को लिया, लेकिन इसके बाद एक भी केस डायरी समर्पित नहीं की.

इस कारण कांड की अद्यतन स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है. यह अनुसंधानकर्ता की लापरवाही का द्योतक है. इस लापरवाही को लेकर घनश्याम सिंह के सेवा पुस्तिका में एक निंदन की सजा दी गयी है.

साथ ही एसएसपी ने निर्देश दिया है कि इस कांड का जल्द से जल्द उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार करें. यह कांड बाखरपुर, पीरपैंती निवासी बिंदु देवी के बयान पर दर्ज हुआ था. बिंदु के पुत्र अजय तिवारी उर्फ तरुण उर्फ राकेश को गोली मार घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले में दिनेश सिंह, दीपक सिंह, दिनेश सिंह के छोटा पुत्र को संदेही आरोपी बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version