भागलपुर/बांका: द भागलपुर-बांका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता जीतेंद्र सिंह को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. जीतेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह जरूरी काम से पड़ोसी जिले जमुई गये थे. इस बीच दिन के 2:58 बजे पर मोबाइल नंबर 9572774116 से जान से मारने की धमकी मिली. फोन करने वाले ने खुद को जेल से निकल कर उन्हें जान से मारने की बात कही. इसके बाद फिर वह जेल जाने को राजी होने की बात भी कही. यही नहीं फोन करनेवाले ने गाली-गलौज भी की.
सुरक्षा गार्ड की मांग की : जीतेंद्र सिंह ने कहा कि दोबारा फोन कर फोन करनेवाले से कारण जानना चाहा, तो वह धमकी की बात दोहराता रहा. इस संबंध में मलयपुर थाना में अध्यक्ष ने अज्ञात व्यक्ति खिलाफ शिकायत की है. दूरभाष पर डीआइजी भागलपुर, एसपी जमुई व बांका को इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा गार्ड मिला था, जिसे वापस कर लिया गया था. वह पहले से ही हत्या की आशंका से आतंकित हैं. उन्होंने डीएम व एसपी से मिल कर बुधवार को ही सुरक्षा गार्ड की मांग की.
पूरा परिवार जुटा मंथन में
जीतेंद्र सिंह की भाभी नीलम सिंह जिप उपाध्यक्ष के पद पर चयनित हैं. वहीं उनके बड़े भाई मंटू सिंह बाराहाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर हैं. धमकी की खबर के बाद पूरा परिवार इस फोन के मंथन के बारे जुटा हुआ है.
पहले भी घर पर हो चुकी है गोलीबारी
जीतेंद्र सिंह के बाराहाट स्थित घर पर गोलीबारी की वारदात पहले भी हो चुकी है. उनके छोटे भाई संतोष सिंह का अपहरण हो गया था. उनके चाचा धनश्याम सिंह की हत्या हो चुकी है.
मामला मेरे जिले से बाहर का है, फिर भी जांच में सहयोग करेंगे.
डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका
घटना की सूचना मिली है. थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
उपेंद्र कुमार सिंह, एसपी, जमुई