हुदहुद पड़ा कमजोर, भारी बारिश की संभावना नहीं
भागलपुर : हुदहुद के कमजोर पड़ जाने से अब भागलपुर में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि मौसम का मिजाज 15 अक्तूबर तक ऐसा ही रहेगा. सोमवार को दिन में एकाध बार छींटे पड़े. हालांकि पड़ोसी जिले के संग्रामपुर प्रखंड में सोमवार को तेज बारिश हुई. हुदहुद की वजह से रोहतास, बक्सर, भभुआ, बक्सर, […]
भागलपुर : हुदहुद के कमजोर पड़ जाने से अब भागलपुर में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि मौसम का मिजाज 15 अक्तूबर तक ऐसा ही रहेगा. सोमवार को दिन में एकाध बार छींटे पड़े. हालांकि पड़ोसी जिले के संग्रामपुर प्रखंड में सोमवार को तेज बारिश हुई.
हुदहुद की वजह से रोहतास, बक्सर, भभुआ, बक्सर, गोपालगंज, चंपारण आदि में अच्छी बारिश की संभावना है. बिहार कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि हुदहुद कमजोर पड़ गया है इसकी वजह से यहां बारिश नहीं हुई.
हुदहुद की वजह से यूपी से सटे जिलों रोहतास, बक्सर, भभुआ, गोपालगंज, चंपारण आदि में अच्छी बारिश की संभावना है. 15 अक्तूबर तक यहां ऐसा ही मौसम रहेगा. हल्की बूंदाबूंदी हो सकती है. सोमवार का अधिकतम तापमान 29.6 तथा न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा.