प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या, प्रेमी ने आत्महत्या का प्रयास किया
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के बब्बरगंज थाना अंतर्गत वारसलीगंज मुहल्ले में आज एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी और आत्महत्या का प्रयास किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीणा कुमारी ने बताया कि मृतक किशोरी का नाम रेशमा कुमारी (17) है और वह कोचिंग कर अपने घर लौट रही थी, […]
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के बब्बरगंज थाना अंतर्गत वारसलीगंज मुहल्ले में आज एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी और आत्महत्या का प्रयास किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीणा कुमारी ने बताया कि मृतक किशोरी का नाम रेशमा कुमारी (17) है और वह कोचिंग कर अपने घर लौट रही थी, तभी अभिषेक कुमार नामक एक युवक ने उसके पेट और गर्दन पर छूरे से प्रहार किया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद अभिषेक ने अपने शरीर पर भी उसी चाकू से वार करके आत्महत्या का प्रयास किया जिसे नाजुक हालत में जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.