बड़े बकायेदार पर हो नीलाम पत्र वाद

भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने होल्डिंग टैक्स के सभी बकायेदारों को नोटिस देने एवं बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद चलाने की कार्रवाई का निर्देश दिया है. गुरुवार को विभिन्न नगर निकायों की समीक्षात्मक बैठक में नगर सचिव दिनेश राम ने बताया कि मार्च 2013 तक भागलपुर नगर निगम में लगभग सात करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने होल्डिंग टैक्स के सभी बकायेदारों को नोटिस देने एवं बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद चलाने की कार्रवाई का निर्देश दिया है. गुरुवार को विभिन्न नगर निकायों की समीक्षात्मक बैठक में नगर सचिव दिनेश राम ने बताया कि मार्च 2013 तक भागलपुर नगर निगम में लगभग सात करोड़ का होल्डिंग टैक्स बकाया है.

आयुक्त ने टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए होर्डिग के माध्यम से टैक्स वसूली के लिए निविदा निकाल कर दर निर्धारण का निदेश दिया. आयुक्त श्री आलम ने नगर निकायों को अवैध अपार्टमेंट के निर्माण की जांच कर दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा.

साथ ही उन्होंने सड़क पर अवैध रूप से जमा की गयी भवन निर्माण सामग्री को जब्त कर करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. भागलपुर नगर निगम के सचिव ने बताया कि नगर निगम के पास विभिन्न योजना, गैर योजना मद की लगभग 19 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध है. इस पर आयुक्त ने पूर्व की अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर राशि का व्यय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने सभी को निर्देश दिया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से मान्यता प्राप्त बस स्टैंड की बंदोबस्ती से प्राप्त राशि का कम से कम एक तिहाई भाग उस बस स्टैंड के विकास पर खर्च किया जाये.

ऐसा नहीं होने की सूरत में प्राधिकार द्वारा उस बस स्टैंड की मान्यता रद्द कर दी जायेगी. नगर परिषद सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जहाज घाट के पास पहाड़ी पर हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए निविदा निकाली जा चुकी है. श्रवणी मेला से पूर्व इसे लगा दिया जायेगा. बैठक में आयुक्त के सचिव, नगर सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुलतानगंज एवं नगर पंचायत बांका, कहलगांव व अमरपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version