ओवरलोड व अवैध खनन मामले में कार्रवाई, तीन दिनों तक चले अभियान में 159 ट्रकें जब्त की गयी
ओवरलोड व अवैध खनन मामले में कार्रवाई, तीन दिनों तक चले अभियान में 159 ट्रकें जब्त की गयी
जिलाधिकारी के निर्देश पर विगत 21, 22 और 23 जून को जिला में भारी वाहनों के वृहत जांच अभियान में जिला प्रशासन और जिला पुलिस दोनों ने ही अपने आंकड़े जारी किये हैं. 21 और 22 जून को हुई कार्रवाई के बाद विगत 22 जून को देर शाम जिला प्रशासन की ओर से आंकड़ा जारी किया गया था. इसमें कुल 143 ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकाें पर जुर्माना करते हुए तीन करोड़ रुपये बतौर जुर्माना वसूले जाने की बात कही गयी थी. इसके बाद सोमवार शाम भागलपुर पुलिस की ओर से भी चलाये गये अभियान के संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. इसमें तीन दिनों तक चले अभियान में कुल 159 भारी वाहनों को जब्त किये जाने, जिनमें कुल 40 वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही गयी थी. विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि भागलपुर पुलिस, खनन विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गयी. कार्रवाई में अवैध रूप से बालू/गिट्टी/मिट्टी लदे ट्रक/हाइवा/ट्रैक्टर को जब्त किया गया. सबौर थाना द्वारा 63 वाहन, कहलगांव थाना द्वारा 49 वाहन, शिवनारायण थाना द्वारा 43 मंडल, औद्याेगिक थाना द्वारा 2 वाहन और घोघा थाना द्वारा 2 वाहनों को जब्त किया गया था. सुबह में जारी की गयी विज्ञप्ति में किया बदलाव भागलपुर पुलिस की ओर से सोमवार सुबह इसी मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक विज्ञप्ति जारी की गयी थी. इसमें 96 वाहनों से 4 करोड़ रुपये जुर्माना वसूले जाने की जानकारी दी गयी थी. पर उक्त आंकड़ों और जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों में काफी अंतर होने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उक्त विज्ञप्ति को बदल कर सोमवार शाम ही दूसरी विज्ञप्ति जारी कर दी. खुद को पत्रकार बता ट्रक छुड़ाने वाले के विरुद्ध केस दर्ज जिला पुलिस की ओर से विगत 21 और 22 जून को चलाये गये अभियान के दौरान काफी संख्या में ट्रकों को जब्त कर हवाई अड्डा में रखा गया था. 21 जून को ही रात के वक्त खुद को पत्रकार बता मधेपुरा के मुरलीगंज निवासी रविकांत नामक युवक ने खुद को पत्रकार बता पहले वीडियो फोटो बनाना शुरू किया. इसके बाद उसने ट्रकों को छुड़ाने का प्रयास किया. उक्त मामले में पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में पुलिस ने आरोपित कथित पत्रकार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है. वहीं जीरेमाइल थाना में उक्त अभियान के दौरान झारखंड के साहेबगंज निवासी चालक और मालिक द्वारा ट्रक रोके जाने पर भगाने का प्रयास करने और पुलिसकर्मियों को गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है. मामले में ट्रक चालक मो सकील और ट्रक मालिक मो खुर्शीद के विरुद्ध जीरोमाइल थाना में पुलिस के बयान पर केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है