एसबीआइ एटीएम से 20.19 लाख की चोरी
भागलपुर/सुलतानगंज : सुलतानगंज के चौक बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम से 20 लाख 19 हजार रुपये की चोरी हो गयी. चोरों ने कैश बॉक्स का लॉक खोल व पासवर्ड डाल कर रुपये चोरी कर लिये. घटना रविवार सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच की है, लेकिन सुलतानगंज थाने में मामले की जानकारी सोमवार रात […]
भागलपुर/सुलतानगंज : सुलतानगंज के चौक बाजार स्थित एसबीआइ की एटीएम से 20 लाख 19 हजार रुपये की चोरी हो गयी. चोरों ने कैश बॉक्स का लॉक खोल व पासवर्ड डाल कर रुपये चोरी कर लिये. घटना रविवार सुबह 7 से 7.30 बजे के बीच की है, लेकिन सुलतानगंज थाने में मामले की जानकारी सोमवार रात साढ़े नौ बजे दी गयी.
इस कारण पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज इंस्पेक्टर कन्हैया लाल एटीएम पहुंचे और मामले की छानबीन की. उन्होंने एटीएम में तैनात गार्ड से पूछताछ की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला.
मंगलवार को मिलेगा फुटेज :
मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पुलिस को मिल जायेगा. तब यह पता चलेगा कि रविवार की सुबह 7 से 7.30 बीच किसने एटीएम से छेड़छाड़ की. इस एटीएम में गार्ड की भी तैनाती है. घटना के वक्त गार्ड के रहने के बाद भी चोरों ने कैश एटीएम का लॉक खोला, उसमें पासवार्ड डाला और रुपये चोरी किये. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर रुपये डालने की जिम्मेदारी किसकी है. कैश बॉक्स लॉक की चाबी और पासवर्ड किसके पास रहता है. कैश व एटीएम के रख-रखाव की जिम्मेदारी बैंक ने एक आउटसोर्स कंपनी को दे रखी है.