11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 के बदले 21 माह की राशि क्यों लें

* शिक्षकेतर कर्मचारी वेतन व बकाया राशि में कटौती पर नाराज, कहाभागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कार्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी वेतन व बकाया राशि में कटौती होने का शनिवार को विरोध किया. कर्मियों का कहना था कि जब राज्य सरकार ने 32 महीने की बकाया राशि भेजी है, तो 21 महीने का भुगतान क्यों लें. […]

* शिक्षकेतर कर्मचारी वेतन व बकाया राशि में कटौती पर नाराज, कहा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कार्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी वेतन व बकाया राशि में कटौती होने का शनिवार को विरोध किया. कर्मियों का कहना था कि जब राज्य सरकार ने 32 महीने की बकाया राशि भेजी है, तो 21 महीने का भुगतान क्यों लें. इसी बात पर कर्मचारियों ने कुछ देर के लिए काम छोड़ हंगामा पर उतर आये.

शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नेताओं ने कर्मियों को समझा-बुझा कर वित्त पदाधिकारी से मिलने पहुंचे. वार्ता के बाद कर्मचारी एसएम जियाउद्दीन ने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी गणना के अनुसार विश्वविद्यालय को 32 महीने की बकाया राशि भेजी है, लेकिन विश्वविद्यालय की गणना के मुताबिक यह राशि केवल 21 महीने की ही है. उन्होंने बताया कि वार्ता के दौरान 21 महीने की बकाया राशि व तीन महीने का वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया.

निर्णय हुआ कि शेष 11 महीने की बकाया राशि के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा जायेगा. श्री जियाउद्दीन ने बताया कि तीन महीने के वेतन में भी राज्य सरकार ने सात फीसदी डीए की बढ़ोतरी की कटौती कर ली है. इसके लिए भी राज्य सरकार को पत्र भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों को दो माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश हुआ है.

वित्त पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा से कर्मचारी संघ की ओर से सचिव राम प्रकाश यादव, अध्यक्ष मथुरा दुबे, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुदीन राम, सचिव बलराम सिंह, विश्वविद्यालय की ओर से एसएम जियाउद्दीन, हरिहर दास, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पीजी विभाग के केसी ठाकुर, अजय कुमार सिंह ने वार्ता की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें