पड़ोसी भिड़े, महिला सहित छह जख्मी

भागलपुर: दीपनगर चौक के पास मंगलवार की शाम दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष ने एफआइआर के लिए थाने में आवेदन दिया है, जबकि दूसरा पक्ष केस करने को तैयार नहीं है. मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 2:38 AM

भागलपुर: दीपनगर चौक के पास मंगलवार की शाम दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष ने एफआइआर के लिए थाने में आवेदन दिया है, जबकि दूसरा पक्ष केस करने को तैयार नहीं है.

मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ है. घायलों में एक पक्ष से दुकानदार मनोज गुप्ता, उनका भाई सनोज गुप्ता व दूसरे पक्ष से ठेला चालक राजा राम महतो, उनकी पत्नी राजकुमारी देवी, पुत्री जानकी देवी, दामाद गणोश चौधरी, नाती विशाल घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल व जेएलएनएमसीएच में हुआ है.

पहले पक्ष का आरोप. जख्मी मनोज गुप्ता ने बताया कि उनकी किराना दुकान है. शाम में दुकान पर बहन छवि और मां सावित्री देवी बैठी थी. तभी गणोश चौधरी सिगरेट लेने आया. सिगरेट लेकर उसने जला लिया और पैसे नहीं दिये. बहन ने पैसा मां तो गणोश ने सिरगेट का धुआं उसके मुंह पर फूंक दिया. इसके बाद मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच-बचाव में आये दोनों भाई मनोज और सनोज को रड से मार कर गणोश व उसके परिजनों ने जख्मी कर दिया. दुकान के आगे शराब कई बोतलें फोड़ दी. दुकान में घुस कर लूटपाट की और सोने का चेन आदि भी छीन लिया. मारपीट का आरोप गणोश, जानकी देवी, राजाराम महतो, राजकुमारी देवी व अन्य पर लगा है. मनोज गुप्ता ने आदमपुर थाने में लिखित शिकायत दी है.

दूसरे पक्ष का आरोप. जख्मी जानकी देवी ने बताया कि वह आ रही थी, तभी दुकान में बैठे मनोज और उसके भाई ने फब्तियां कसी. विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गये. मुङो रड से मारा. बीच-बचाव में मेरे माता-पिता, पति, पुत्र सभी घायल हो गये. हमलोग थाने में केस नहीं करना चाहते हैं. पूर्व में भी हमलोगों के साथ मारपीट की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version