सामान दीजिएगा या जायें बाजार
दक्षिणी शहर से ब्रजेश सामान दीजिएगा या फिर बाजार जाकर खरीद लें. दक्षिणी शहर में धनतेरस की खरीदारी को लेकर दुकानों पर भीड़ उमड़ी थी और ग्राहक दुकानदार से कुछ इस तरह बोल रहे थे. दुकान पर ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण ग्राहकों को सामान बेचना दूर, दुकानदार के लिए दिखाना भी मुश्किल सा […]
दक्षिणी शहर से ब्रजेश
सामान दीजिएगा या फिर बाजार जाकर खरीद लें. दक्षिणी शहर में धनतेरस की खरीदारी को लेकर दुकानों पर भीड़ उमड़ी थी और ग्राहक दुकानदार से कुछ इस तरह बोल रहे थे.
दुकान पर ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ के कारण ग्राहकों को सामान बेचना दूर, दुकानदार के लिए दिखाना भी मुश्किल सा हो गया था. ग्राहकों ने खूब खरीदारी की. सबसे अधिक बरतन का बाजार गरम रहा. दक्षिणी शहर में स्थायी के अलावा 50 से अधिक दुकानें लगी थी. देर रात तक बाजार खुला रहा. आधा से अधिक ऐसे खरीदार थे, जिन्होंने धनतेरस के मुहूर्त को देख कर समान की खरीदारी की. सोना-चांदी का भी बाजार गरम रहा. शीतला स्थान चौक से लेकर गुड़हट्टा चौक के बीच कई सोने-चांदी की दुकानें हैं.
दुकानदार धनतेरस की तैयारी पहले से कर रखे थे. इन दुकानों पर भी खरीदारों की काफी भीड़ रही. दुकानदार के मुताबिक अधिकतर खरीदारों ने चांदी के सिक्के की खरीदारी की. कोइली खुटाहा, पिस्ता महेशपुर, सूर्यलोक कॉलोनी आदि दूर-दराज से लोग पहुंचे थे. अलीगंज बाजार में भी धनतेरस पर खूब बिक्री हुई. यहां हबीबपुर, रेशालाबाग, अम्बे, जमनी, इमामपुर, शाहजंगी से भी खरीदार पहुंचे थे. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स, बरतन, मोबाइल आदि की दुकानें सजी थी. हर वर्ग के लोगों ने धनतेरस पर खूब खरीदारी की. ग्राहकों की जितनी भीड़ रही, उतने में पांच लाख से अधिक के कारोबार का अनुमान है.