फिर मिला छह माह का अवधि विस्तार

भागलपुर दंगा जांच आयोग भागलपुर : भागलपुर दंगा की जांच के लिए बने आयोग का अब तक 13 बार अवधि विस्तार हो चुका है. 1989 से 1990 के बीच भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में सांप्रदायिक उपद्रव की न्यायिक जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था. पहले आयोग की अवधि अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 4:16 AM
भागलपुर दंगा जांच आयोग
भागलपुर : भागलपुर दंगा की जांच के लिए बने आयोग का अब तक 13 बार अवधि विस्तार हो चुका है. 1989 से 1990 के बीच भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में सांप्रदायिक उपद्रव की न्यायिक जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था. पहले आयोग की अवधि अधिसूचना निर्गत तिथि (25 फरवरी 2006) से छह महीने के लिए यानी 25 अगस्त 2006 तक निर्धारित की गयी थी. लेकिन छह माह में जांच पूरा न होने पर आयोग को अब तक 13 बार अवधि विस्तार मिल चुका है.
आयोग के अध्यक्ष एनएन सिंह (रिटायर्ड जस्टिस, पटना हाइकोर्ट) हैं. 800 से अधिक केस हुए थे दर्ज : दंगों के दौरान भागलपुर जिले के अलग-अलग थानों में 800 से अधिक केस दर्ज हुए थे. उस समय बांका भी भागलपुर जिला में ही था. 800 केसों में हर प्रकार का मामला शामिल था. इसमें हत्या, लूट, डकैती, छिनतई, दुष्कर्म समेत अन्य कई प्रकार के वारदात शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version