युवा समाज व देश हित में काम करें : कुलपति
भागलपुर: तिलकामांझी विवि के कुलपति डॉ एनके वर्मा ने युवाओं से कहा कि स्वाभिमान के लिए कभी भी किसी से समझौता नहीं करें. महाराणा प्रताप के आदर्शो को अपने जीवन में उतारें. राष्ट्रीय भावना के साथ समाज व देशहित के लिए कार्य करें. वे रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह […]
भागलपुर: तिलकामांझी विवि के कुलपति डॉ एनके वर्मा ने युवाओं से कहा कि स्वाभिमान के लिए कभी भी किसी से समझौता नहीं करें. महाराणा प्रताप के आदर्शो को अपने जीवन में उतारें. राष्ट्रीय भावना के साथ समाज व देशहित के लिए कार्य करें. वे रविवार को देवी बाबू धर्मशाला में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में बोल रहे थे.
कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय युवा मंच की ओर से किया गया था. कुलपति श्री वर्मा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि को बचाने के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश को विघटनकारी ताकत से बचाने के लिए आगे आये. मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि क्षत्रिय युवा मंच युवाओं को समाज व देश के प्रति सजग बनाने का काम कर रहा है.
हरिवंश मणि सिंह ने महाराणा प्रताप की जीवनी और उनकीवीरता पर विस्तार से प्रकाश डाला. युवा पीढ़ी से कहा कि महाराणा प्रताप के संस्कारों को अपनी जिंदगी में उतारे. प्रो रवि सिंह ने राष्ट्र के निर्माण के लिए नयी पीढ़ी को राजनीतिक क्षेत्र में आने का आह्वान किया. डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि युवा शक्ति संगठित हो जाये, तो देश का दशा व दिशा बदल सकते हैं. प्रो लक्ष्मी सिंह ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे अपनी ऊर्जा को समाज के सकारात्मक कार्य में लगाये. कार्यक्रम को डॉ विजय कुमार, डॉ राजीव कुमार सिंह, शंकर लाल जैन, प्रो विनय कुमार सिंह, उमेश प्रसाद आदि ने संबोधित किया.
इस दौरान महाराणा प्रताप मेधा प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए लगभग 100 बच्चों को महाराणा प्रताप मेधा सम्मान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर किया गया. मंच संचालन प्रशांत सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल सिंह, हर्ष सिंह, अमित सिंह, अमित, राजेश, गौरव सिंह, रंजीत, अनुपम सिंह, प्रियंका सिंह, संध्या, सुमन आदि की अहम भूमिका रही. इस मौके पर महेश्वरी सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, कृष्ण देव नाथ, विश्वनाथ सिंह, वरुण कुमार, राम प्रवेश सिंह, उत्तम कुमार, उमेश सिंह, हिमांशु शेखर, रोहित सिंह, नागशेवर सिंह, सुमित कुमार, सचिन अंचल आदि उपस्थित थे.