छात्र की गला रेत कर हत्या

भागलपुर/जगदीशपुर: मृतक छात्र हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर मोहल्ला निवासी किसान जितेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना के पुत्र सोनल कुमार मिश्र (20 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह शनिवार की देर शाम साढ़े आठ बजे घर से साइकिल से निकला था. जगदीशपुर थाना की पुलिस ने रविवार सुबह उसका शव आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

भागलपुर/जगदीशपुर: मृतक छात्र हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेपुर मोहल्ला निवासी किसान जितेंद्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना के पुत्र सोनल कुमार मिश्र (20 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वह शनिवार की देर शाम साढ़े आठ बजे घर से साइकिल से निकला था. जगदीशपुर थाना की पुलिस ने रविवार सुबह उसका शव आनंद मार्ग कॉलोनी के पीछे खजुरबन्ना बहियार से बरामद किया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आशंका है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गयी है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम साढ़े आठ बजे उसके मोबाइल पर किसी दोस्त का फोन आया.

वह बगैर कुछ बताये बाइक छोड़ कर साइकिल से ही निकल गया. देर रात होने पर उसकी खोज खबर ली जाने लगी. उसके मोबाइल पर फोन लगाने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं लगा. परिजनों ने देर रात यह सोच कर खोजबीन बंद कर दी कि हो सकता है किसी दोस्त के यहां रुक गया होगा. रविवार की सुबह फिर से फोन मिलाया तो उधर से जबाब मिला कि आपके पुत्र की हत्या हो गयी है.

पहले तो लगा कि किसी ने उसके साथ भद्दा मजाक किया होगा, लेकिन थाना को सूचित करने पर मामला सामने आया. इधर मोहल्ले में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सोनल की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. उसका अपने किसी दोस्त की बहन से प्रेम संबंध था. दोस्त द्वारा बार-बार मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था. गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version