असुरक्षा. रेशम व कोमल के परिजनों को अपराधी दे रहे धमकी केस नहीं उठाया, तो जायेगी जान
भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में कोमल देवी को जिंदा जला कर मार डालने के मामले में अपराधियों द्वारा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अपराधी कोमल के परिवार वालों पर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. कोमल के पिता विनोद रजक व मां मधु देवी ने बताया […]
भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर में कोमल देवी को जिंदा जला कर मार डालने के मामले में अपराधियों द्वारा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
अपराधी कोमल के परिवार वालों पर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. कोमल के पिता विनोद रजक व मां मधु देवी ने बताया कि घटना के आरोपित पंकज रजक और उसके आदमी धमकी दे रहे हैं कि केस उठा लें, अन्यथा परिवार के लोगों को जान से मार देंगे. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार के लोग दहशत में हैं. शाम होते ही परिवार के सारे लोग घर में बंद हो जाते हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी व बरारी थाना पुलिस का सूचना दे दी गयी ह्रिहिकहै. पुलिस को ओर से कोई सुरक्षा नहीं प्रदान की गयी है. मां ने बताया कि कोमल रहती थी, तो छठ पर्व में सहयोग करती थी. बेटी के नहीं रहने पर पर्व नहीं मना रहे हैं. सिर्फ उपवास कर रहे हैं.
बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के चार आरोपित को जेल पूर्व में भेजा जा चुका है. बाकी बचे आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा. ज्ञात हो कि 17 अक्तूबर को खंजरपुर में पति और उसके परिवार वालों ने जिंदा जला कर मार डाला था.