पांच दिन से प्रताड़ित हो रही महिला

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ला के पासी टोला में एक नव विवाहिता को बेवजह भूत उतारने के नाम पर पिछले पांच दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. हैरत की बात तो यह कि आदमपुर पुलिस व स्थानीय पार्षद सूचना मिलने पर पहुंचे तो जरूर लेकिन महिला के साथ इंसाफ नहीं कर सके. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

भागलपुर: आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर मोहल्ला के पासी टोला में एक नव विवाहिता को बेवजह भूत उतारने के नाम पर पिछले पांच दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है. हैरत की बात तो यह कि आदमपुर पुलिस व स्थानीय पार्षद सूचना मिलने पर पहुंचे तो जरूर लेकिन महिला के साथ इंसाफ नहीं कर सके. सोमवार को सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने प्रभात खबर अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए आदमपुर थाना को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ओझा पर लगा है आरोप : एक ओझा पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उसने नवविवाहिता पर भूत फेंक दिया है. अब ओझा पर भूत उतारने का दबाव बनाया जा रहा है. ओझा की पिटाई भी की गयी है. महिला बीमार व अस्वस्थ होने के कारण पागलों सी हरकत कर रही है.

महिला के मुंह के पास धूप-धूमना व मिर्च आदि जला कर उसके धुएं से भूत उतारने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय पार्षद संजय सिंहा जब मौके पर पहुंचे तो लोगों को अंधविश्वास की जगह चिकित्सक से दिखाने की सलाह दी. लेकिन पार्षद की बात स्थानीय लोग नहीं माने.

Next Article

Exit mobile version