भागलपुर: संजीवनी नर्सिग होम एवं मेटरनिटी सेंटर के चिकित्सकों पर लापरवाही बरते जाने का गंभीर आरोप एक मरीज के परिजनों ने लगाया है. परिजनों ने कहा है कि चिकित्सक की लापरवाही से मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कटोरिया थाना क्षेत्र के सुइया बाजार निवासी स्व बालमुकुंद वर्णवाल की पत्नी प्रमीला देवी को उपचार के लिए संजीवनी नर्सिग होम लाया गया. दिन के 12 बजे से शाम पांच बजे चिकित्सकों ने मरीज का उपचार किया.
स्थिति जब अत्यंत नाजुक हो गयी तो उसे अतिरिक्त उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. महिला की परिजन अनुप्रिया वर्णवाल ने बताया कि जब मरीज को लेकर वे लोग पहुंचे तो चिकित्सक ने पहले सिटी स्कैन करने को कहा. फिर कहने के बाद स्लाइन चढ़ाया गया. इस बीच जब मरीज की हालत अत्यधिक खराब हो गयी तो उसे रेफर कर दिया गया. बता दें कि जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में मरीज के परिजन चिकित्सकों को बुरा भला कह रहे थे.
आरोप गलत है : संजीवनी नर्सिग होम के चिकित्सक डॉ उदय शंकर भगत ने बताया कि मरीज की स्थिति नाजुक थी. उसे जांच के बाद जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. आरोप गलत व बेबुनियाद है.