भागलपुर: बिजली बिल चुकाने की इतनी बड़ी कीमत सुल्तानगंज की राधो देवी को चुकानी होगी, यह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. राधो देवी उस समय बदहवा’ हो गयी, जब उसे यह सूचना मिली कि उसके पति की मौत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में हो गयी है. जिस वक्त उसे यह सूचना मिली थी उस समय वह विद्युत विभाग के दफ्तर से बिजली बिल भुगतान कर घर लौट रही थी. राधो देवी ने बताया कि बीपीएल में छीयै, तैयो बिजली बिल साढ़े 17 हजार लेलकै.
उहो तबे, जबे कि हमरो घरो में बिजली नै जलै छै. गांव-टोला के बिजली के बिल हमरा ऊपर फेंकी देलकै. राधो देवी के मुताबिक शनिवार को विद्युत विभाग के एसडीओ सुल्तानगंज में बिजली चोरी को लेकर छापामारी करने गये थे. एसडीओ उसके पति के पास आये और नाम-पता पूछ कर नोट किये और चले गये. दूसरे दिन घर पर सुल्तानगंज पुलिस आयी और उनके पति विलास बिंद को गिरफ्तार कर चली गयी.
विक्रमशिला ट्रेन से उसे भागलपुर लाया गया और जेल भेज दिया गया. फिर वह देर रात तक मवेशी, थोड़ा-बहुत जेवर, सारा अनाज बेच कर कुछ पैसे जुटाये. फिर भी साढ़े 17 हजार पूरा नहीं हुआ, तो सूद पर कर्ज ले ली. सोमवार को वह बिजली बिल चुकाने आयी इसी दौरान पति की मौत की खबर मिली.