17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट-फायरिंग, मैकेनिकजख्मी

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा-छोटी हसनगंज और दर्जी टोला में बुधवार रात व गुरुवार सुबह में ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस ने फायरिंग के आरोप में फेंकू मियां के पुत्र इम्तियाज और भतीजा रेहान (पिता अब्दुल सत्तार) को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर तीन अलग-अलग लोगों ने थाने में […]

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा-छोटी हसनगंज और दर्जी टोला में बुधवार रात व गुरुवार सुबह में ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस ने फायरिंग के आरोप में फेंकू मियां के पुत्र इम्तियाज और भतीजा रेहान (पिता अब्दुल सत्तार) को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर तीन अलग-अलग लोगों ने थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है.

फायरिंग में एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मेकैनिक छोटू कुमार (छोटी हसनगंज) जख्मी हो गया. गोली उसके एक हाथ की हथेली में लगी है. जेएलएनएमसीएच में उसका इलाज हुआ. वह बुधवार की रात 11 बजे अपने नाश्ता की दुकान से घर लौट रहा था. तभी मोहल्ले के बजरंग बली मंदिर के पास चार युवकों ने छोटू का रास्ता रोक उससे 500 रुपये छीन लिये. विरोध करने पर एक ने उस पर फायरिंग कर दी. छोटू ने फायरिंग से बचना चाहा तो गोली उसकी हथेली में लग गयी.

फायरिंग के बाद चारों बदमाश वहां से भाग निकले. इससे पूर्व रात करीब आठ बजे कपड़ा व्यवसायी तनवीर आलम (मोगलपुरा) दुकान से लौट रहे थे, तभी दर्जी टोला मसजिद के पास कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोक झगड़ा किया और फायरिंग कर दी. कहा जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी भी मांगी गयी. फायरिंग में उक्त व्यवसायी बाल-बाल बच गये. घटना के लिए पीड़ित व्यवसायी तनवीर, उसके पिता शमी अहमद इम्तियाज के मोहल्ले में गये और वहां के प्रबुद्ध लोगों से इसकी शिकायत की. प्रबुद्धों ने कहा कि गुरुवार सुबह में इसकी पंचायती होगी. सुबह में पंचों की टोली इम्तियाज और रेहान के घर गयी तो दोनों ने फायरिंग कर दी. इसमें कई पंच बाल-बाल बच गये. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एएसपी वीणा कुमारी, बबरगंज थानेदार महेश्वर प्रसाद राय मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पंचों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

भय से एफआइआर में नहीं दिया नाम : फेंकू मियां का बेटा टिंकू और उसके भाइयों का इलाके में यह दहशत है कि घटना घटने के बाद पीड़ित एफआइआर में नाम नहीं दिया. कपड़ा व्यवसायी तनवीर और मेकैनिक छोटू पर इम्तियाज और उसके चार साथियों ने गोली चलायी, लूटपाट की और रंगदारी मांगी. दोनों पीड़ित आरोपियों को पहचानते थे, लेकिन किसी ने एफआइआर में किसी का नाम नहीं लिखा. बस इतना लिखा कि कुछ अज्ञात लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें