देखते ही देखते दो परिवार पर टूटा गम का पहाड़
भागलपुर: सच्चिदानंद नगर निवासी विनोद मंडल व ध्रुव श्याम मंडल का परिवार घटना से दो घंटा पहले छठ पर्व को लेकर उत्साह व उमंग में डूबा था. लेकिन सुबह आठ बजे काल बन कर आये ट्रक ने पूरे परिवार को गम में डुबा दिया. परिवार के लोगों को यह पता नहीं था कि सुबह 5.30 […]
भागलपुर: सच्चिदानंद नगर निवासी विनोद मंडल व ध्रुव श्याम मंडल का परिवार घटना से दो घंटा पहले छठ पर्व को लेकर उत्साह व उमंग में डूबा था. लेकिन सुबह आठ बजे काल बन कर आये ट्रक ने पूरे परिवार को गम में डुबा दिया. परिवार के लोगों को यह पता नहीं था कि सुबह 5.30 बजे एक ठेला पर सवार पूनम देवी व कालो देवी उनके बीच से अचानक से गायब हो जायेगी.
रिश्ता में महिला गोतनी थी. घटना को लेकर दोनों परिवार सदमा में है. छठव्रती की मौत की खबर मिलते ही सच्चितानंद नगर कॉलोनी (हवाई अड्डा) में सन्नाटा पसर गया. विनोद व ध्रुव मंडल के घर पहुंच परिवार के लोगों को सांत्वना दे रहे थे. पूनम देवी के पति विनोद मंडल ने बताया कि मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं. पूनम देवी भी उनका हाथ बंटाया करती थी.
दो छोटे -छोटे बच्चे हैं. पत्नी की मौत से बच्चे का पालन-पोषण कैसे करेंगे, समझ में नहीं आ रहा है. कालो देवी के पति ध्रुव श्याम मंडल ने बताया कि घटना आंख के सामने हुई है. उसे भुला नहीं पायेंगे. पत्नी अपने पीछे तीन बेटा व दो बेटी को छोड़ गयी है. रोज मजदूरी कर घर की खर्ची चल पाती है. पत्नी के नहीं रहने से घर में गम का पहाड़ टूट पड़ा है.