सरगना विजय को तलाश रही पुलिस

भागलपुर: शुक्रवार की रात रेलवे प्लेटफॉर्म के पोर्टिको के पास गिरफ्तार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य मो. दिलदार ने पुलिस के सामने कई राज खोले. दिलदार के निशानदेही पर हबीबपुर के मॉडल कॉलोनी स्थित मकान में छापेमारी की गयी. यहां से यात्रियों के कपड़े भरा सात सूटकेस, नशा डाल कर खिलाने वाली हल्दीराम कंपनी की मिठाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 7:03 AM

भागलपुर: शुक्रवार की रात रेलवे प्लेटफॉर्म के पोर्टिको के पास गिरफ्तार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य मो. दिलदार ने पुलिस के सामने कई राज खोले. दिलदार के निशानदेही पर हबीबपुर के मॉडल कॉलोनी स्थित मकान में छापेमारी की गयी.

यहां से यात्रियों के कपड़े भरा सात सूटकेस, नशा डाल कर खिलाने वाली हल्दीराम कंपनी की मिठाई व एलाजोलम व एटीभान दवा, टाटा स्काई का पांच सेट, सिम, ड्राइविंग लाइसेंस, आठ महंगे मोबाइल, पैन कार्ड व एलआइसी के कागजात सहित कई सामान मिले.

पुलिस को दिलदार ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना विजय के बारे में जानकारी दी. उसके निशानदेही पर रेल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक स्थित उसके मकान पर छापेमारी की, लेकिन वह घर में मौजूद नहीं था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड व हावड़ा में भी छापेमारी करा रही है. सरगना विजय के गिरफ्तारी के बाद कई मामले उजागर होंगे.

शनिवार को थाना प्रभारी ने बताया कि दिलदार वर्ष 2013 में बोलेरो लूट मामले में भी जेल गया था. हाई कोर्ट से मिले बेल पर बाहर आया है. उसके पास से वर्ष 2008 का एक रेल टिकट मिला. पता चलता है कि यह अपराधी कई सालों से यात्रियों को नशा खिला कर लूट कांड को अंजाम देता है. दिलदार अपने गिरोह के सदस्यों के साथ लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गया-हावड़ा, सुपर एक्सप्रेस, दादर व वनांचल एक्सप्रेस के यात्रियों को गाड़ी मुहैया करा कर रास्ते में नशा खिला कर लूटकांड को अंजाम देता है.

Next Article

Exit mobile version