18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में

सन्हौला में प्रथम चरण में कुल आठ पैक्सों में हो रहे चुनाव में दो पैक्स में अध्यक्ष पद पर निर्वीरोध निर्वाचित हुए

सन्हौला में प्रथम चरण में कुल आठ पैक्सों में हो रहे चुनाव में दो पैक्स में अध्यक्ष पद पर निर्वीरोध निर्वाचित हुए. वहीं श्रीमतपुर, महेशपुर फरीदमपुर, तेलोंधा, बंशीपुर बेला व धुंआवे में हो रहे चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मंगलवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो गया है. अध्यक्ष पद के लिए श्रीमतपुर पैक्स से भवेश कुमार मंडल, मो सुलेमान. फरीदमपुर पैक्स से चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रवीन ज्योति, और पंकज कुमार. कमालपुर श्रीचक पैक्स से मंजय मंडल और पंकज मंडल. तेलोंधा पैक्स से कैलाश यादव, मिथिलेश कुमार यादव, मो समसीर. धुंआवे पैक्स से बिपिन बिहारी सिंह और मुकेश कुमार सिंह. बंशीपुर बेला पैक्स से गोपाल साह, अमोध कुमार सिंह, मुकेश साह और साजन सिंह चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं अमडीहा पैक्स से मो मोईनुद्दीन, सकरामा पैक्स से अनिरुद्ध मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने बताया की पैक्स चुनाव का नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. 26 नवंबर को सुबह से मतदान और मतगणना होना है. मतदान को लेकर क्षेत्र में 24 केंद्र बनाया गया है.

पैक्स प्रत्याशियों में प्रतीक चिह्न आवंटित

शाहकुंड के 14 पैक्सों में मतदान को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में प्रतीक चिह्न का आवंटन किया गया. कोडंडा डोहराडीह पैक्स से अध्यक्ष पद से पांच, समस्तीपुर से एक, सजौर पैक्स से दो और खैरा से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया. अंबा पैक्स से सुधीर गुप्ता और हाजीपुर पैक्स से कैलाश प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रत्याशियों में चुनाव चिह्न का आवंटन होने के बाद गांवों में सरगर्मी तेज हो गयी.

अंतिम दिन 76 प्रत्याशियों भरा पर्चा

बिहपुर पैक्स चुनाव में नामांकन का पर्चा भरने के अंतिम दिन मंगलवार को 76 प्रत्याशियों पर्चा भरा. बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने बताया कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के 11 व सदस्य पद के लिए 65 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें