14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी विक्रमशिला पिंक के नये सत्र में 17 चिकित्सकों को किया सम्मानित

रोटरी विक्रमशिला पिंक के नये सत्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ. डॉक्टर्स डे पर 17 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

रोटरी विक्रमशिला पिंक के नये सत्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ. डॉक्टर्स डे पर 17 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. सिविल सर्जन डाॅ अंजना कुमारी को नवनिर्वाचित अध्यक्ष बबीता साह ने एवं सीनियर डाक्टर अल्पना मित्रा को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (बाल विकास) चंदना चौधरी ने सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले डॉक्टर में सीएस डाॅ अंजना कुमारी, डाॅ अल्पना मित्रा, डाॅ रश्मि कुमारी, डाॅ राजू कुमार, डाॅ आरपी जायसवाल, डाॅ विप्लव बलराज, डाॅ अभिमन्यु, डाॅ पीयूष, डाॅ ज्योति, डाॅ विकास, डाॅ फौजिया, डाॅ स्वाति, डाॅ अशोक कुमार, डाॅ रिचा, डाॅ पंकज कुमार, डाॅ स्वप्निल चंद्र एवं डाॅ कुंदन साह शामिल हैं. इस मौके पर अंजना प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, अध्यक्ष इलेक्ट सुधा पांडेय, सचिव मनीषा केसन, मृदुला घोष, रेखा डिडवानिया आदि उपस्थित थे.

लायंस क्लब भागलपुर ने चिकित्सकों व सीए का किया सम्मान

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से डीसीआर भवन, डीबीसी कॉलोनी मायागंज में डॉक्टर्स डे व चार्टर डे मनाया गया. इस दौरान चिकित्सकों व सीए को सम्मानित किया गया.

सीए मनोरंजन कुमार, सीए अजय भगत, सीए पुनीत चौधरी, सीए अम्बरीष अग्रवाल, सीए मुरारी खेतान, सीए सुनील दारूका, सीए दीपक सुल्तानिया, सीए गौरव केडिया , सीए गौरव महेश्वरी, सीए सुमित सरैया, सीए श्रवण सलारपुरिया, सीए कमल किशोर, सीए अभिषेक अग्रवाल को सम्मानित किया. इससे पहले पौधरोपण कर डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के कैबिनेट सचिव डॉ पंकज टंडन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सहायक विद्युत अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा एवं स्वर्णिम कुमार भी शामिल हुए. अध्यक्ष मनीष बुचासिया ने सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. मौके पर सचिव राजेश झुनझुनवाला, अभय किशोर, अजय कुमार रत्नाकर, ज्योतिपुंज मेहरोत्रा, प्रवीण कुमार, सीए पुनीत चौधरी, अमर नाथ चमड़िया,ब्रह्मदेव प्रसाद साह, लायन सुरेश भिवानीवाला, डॉ सृष्टि अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

लायंस रॉयल ने 11 चिकित्सकों व पांच सीए को किया सम्मानित

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने अपने नये लायन सत्र 2024 – 2025 का शुभारंभ सोमवार को नेशनल डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर किया. इस दौरान शहर के उत्कृष्ट 11 चिकित्सकों व पांच सीए को सम्मानित किया. सम्मानित किये गये चिकित्सकों में डाॅ आशुतोष रंजन, डाॅ आशुतोष कुमार, डाॅ प्रणव कुमार, डाॅ कौशल किशोर, डाॅ नीतीश चंद्र दुबे, डाॅ अन्वेषा, डाॅ पी राम केडिया, डाॅ मलय राज, डाॅ ऋषि आनंद, डाॅ विकास आनंद एवं डाॅ प्रशांत मुखर्जी थे, तो सीए प्रदीप झुनझुनवाला, सीए रवि राजगढ़िया, निधि राजगढ़िया, राकेश खेमका, सीए सिद्धार्थ साह शामिल थे. इस मौके पर रॉयल अध्यक्ष गौरव बंसल, सचिव प्रशांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्की खेतान, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, अविनाश साह, जोन चेयरमैन प्रशांत सुचंती, विनीत अग्रवाल, रितेश सहेला, नरेश खेमका, राजेश जैन, आलोक सिंघानिया, प्रीतम कुमार, राजकुमारी जैन, निकिता सुचंती, शिखा सिंहानिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें