Loading election data...

सीढ़ी घाट में नहाने के दौरान 17 वर्षीय किशोर डूबा, खोजबीन जारी

नहाने के दौरान गंगा नदी में किशोर डूबा

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:43 PM

बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट पर सोमवार को गंगा स्नान करने आया लोदीपुर के जिच्छो का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर केशव कुमार पानी में डूब गया. मिली जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान वह घाट से पानी की ओर ज्यादा आगे चला गया था. जहां एकाएक वह डूबने लगा. जब तक लोग उसे बचाने के लिए पहुंचते तब वह पानी में समा गया था. इस बात की जानकारी बरारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद एसडीआरएफ सहित स्थानीय गोताखोरों को केशव को ढूंढने के लिए लगाया गया था. पुलिस लाइन प्रकरण में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी विगत 13 अगस्त को जिला पुलिस केंद्र में हुई पांच मौतों को लेकर इशाकचक पुलिस अब भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बता दें कि मृतक महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी के मामा के लिखित आवेदन पर पंकज के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया गया था. जबकि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में पंकज ने नीतू के द्वारा उनके दो बच्चों और मां की हत्या करने और फिर यह देख पंकज ने नीतू की हत्या करने का आरोप अपने उपर लिया था. इसके बाद उसने खुदकुशी करने की बात कही थी. मामले में पुलिस ने बरामद छूरा और खून से लथपथ ईंट पर आये फिंगर प्रिंट की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. वहीं मामले में सुसाइड नोट को भी एफएसएल भेज कर उसके हैंड राइटिंग की जांच करायी जायेगी. कपड़ा व्यवसायी के घर चोरी मामले में पूछताछ जारी चार दिन पूर्व तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार इलाके में रहने वाले कपड़ा कारोबारी आशु टिबरेवाल के घर हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस की जांच जारी है. रविवार को तातारपुर पुलिस ने मुकेश नामक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी. मामले में पुलिस ने मुकेश की निशानदेही पर कुछ जगहों पर छापेमारी की है. हालांकि घटना कारित करने वाले चोर के विरुद्ध पुलिस को कोई ठोंस साक्ष्य नहीं मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version