एक ओर महापंचायत, दूसरी ओर शांति मार्च

भागलपुर : तपस्वी हॉस्पिटल में डॉ मृत्युंजय चौधरी द्वारा एक महिला मरीज के साथ कथित छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास मामले को लेकर सोमवार को भी शहर का पारा चढ़ा रहा. पीड़िता के गांव में मामले को लेकर देर शाम महापंचायत बुला कर आरोपित चिकित्सक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गयी. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 8:52 AM
भागलपुर : तपस्वी हॉस्पिटल में डॉ मृत्युंजय चौधरी द्वारा एक महिला मरीज के साथ कथित छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास मामले को लेकर सोमवार को भी शहर का पारा चढ़ा रहा. पीड़िता के गांव में मामले को लेकर देर शाम महापंचायत बुला कर आरोपित चिकित्सक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गयी. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पीड़िता व उनके परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली.
दूसरी ओर आरोपित चिकित्सक के पक्ष में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों ने शांति मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग पुलिस-प्रशासन से की. इसके अलावा आइएमए के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मामले को लेकर कमिश्नर और डीएम से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
इसी मामले में भाजपाइयों ने डीआइजी व कमिश्नर से मुलाकात की. उन लोगों ने आरोपित चिकित्सक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. दूसरी ओर मामले को लेकर भाकपा माले ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका, तो जदयू ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया.

Next Article

Exit mobile version