पंचमुखी बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
कहलगांव. कहलगांव सिया पंचायत के हरिचंद्रपुर पूरब टोला में पंचमुखी बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार छह नवंबर को होगी. इसके लिए हरिचंद्रपुर गांव से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें पांच सौ से अधिक महिला-पुरुष, युवती व बच्चियां शामिल हुए. कलश यात्रा में हाथी-घोड़ा भी शामिल थे. कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कलश […]
कहलगांव. कहलगांव सिया पंचायत के हरिचंद्रपुर पूरब टोला में पंचमुखी बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार छह नवंबर को होगी. इसके लिए हरिचंद्रपुर गांव से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें पांच सौ से अधिक महिला-पुरुष, युवती व बच्चियां शामिल हुए. कलश यात्रा में हाथी-घोड़ा भी शामिल थे. कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कलश भर सभी हरिचंद्रपुर गांव पहुंचे. बुधवार पांच नवंबर को वेदी का निर्माण कर नगर परिभ्रमण किया जायेगा. गुरुवार को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हरि कीर्तन का शुभारंभ किया जायेगा. मंदिर निर्माण में हरिचंद्रपुर के रणजीत भगत, बाराहाट के मुखिया संजय साह एवं शेरमारी बाजार के रामजी जायसवाल ने अहम भूमिका अदा की है. कलश यात्रा का नेतृत्व सिया पंचायत के सरपंच नकूल मंडल, अनिल भगत, जनार्दन तांती, बाबूलाल भगत कर रहे थे. श्री श्याम जयंती महोत्सव मनाकहलगांव. पंचदेव श्रीश्याम मंदिर मारवाड़ी टोला कहलगांव में श्रीश्याम जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार सुबह 10 बजे से श्याम ज्योति पाठ किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने ज्योति पाठ में भाग लिया. इस अवसर पर श्याम प्रभु का अलौकिक श्रंृगार किया गया. संध्या 6 बजे से श्याम प्रभु का भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारा में सम्मिलित हो प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर श्यामवाल मंडल के अध्यक्ष राजेश रूंगटा, राजेश संथालिया, सुनील टिबड़ेवाल, संदीप रूंगटा, हेमंत अग्रवाल एवं यजमान मनोज संथालिया एवं कल्पना देवी संयोजन में लगे रहे. पंडित विकास शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी.