ट्रक की ठोकर से घर की सीढ़ी टूटी
कहलगांव. कहलगांव नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-08 स्थित गंगा किनारे जाने वाली सड़क पर पिछले लगभग छह महीने से ईंटों की बड़ी मात्रा रखे रहने के कारण सड़क काफी संकरी हो गया है. इस कारण मंगलवार को घाट किनारे से आ रहे एक ट्रक ने हेमंत कुमार टिबड़ेवाल के घर की सीढ़ी तोड़ दी. टिबड़ेवाल […]
कहलगांव. कहलगांव नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-08 स्थित गंगा किनारे जाने वाली सड़क पर पिछले लगभग छह महीने से ईंटों की बड़ी मात्रा रखे रहने के कारण सड़क काफी संकरी हो गया है. इस कारण मंगलवार को घाट किनारे से आ रहे एक ट्रक ने हेमंत कुमार टिबड़ेवाल के घर की सीढ़ी तोड़ दी. टिबड़ेवाल ने इसकी सूचना नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दी. ताजिया जुलूस के लिये जबरन पेड़ कटायीकहलगांव. कहलगांव के शिवकुमारी पहाड़ के ताजिया जुलूस निकालने के रास्ते में डब्लू के एक बेर तथा एक मेंहदी का पेड़ पूरी तरह काट दिया. डब्लू ने बताया कि हमारा पेड़ रास्ते में नहीं पड़ रहा था.