ताजिये के साथ निकला अलम का जुलूस
प्रतिनिधि, नाथनगर/सबौरहसन हुसैन की शहादत में नाथनगर व सबौर के विभिन्न मुसलिम बहुल मोहल्ले व गांवों से मंगलवार को मुहर्र्रम का अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में रोशनी बत्ती से सजे तकतरमा, सीपल व हरे निशान एवं ढोल-ताशे के मुहर्रमी धुन के साथ हजारों लोग चल रहे थे. कुछ युवाओं की झुंड चमचमाती सीपल को […]
प्रतिनिधि, नाथनगर/सबौरहसन हुसैन की शहादत में नाथनगर व सबौर के विभिन्न मुसलिम बहुल मोहल्ले व गांवों से मंगलवार को मुहर्र्रम का अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में रोशनी बत्ती से सजे तकतरमा, सीपल व हरे निशान एवं ढोल-ताशे के मुहर्रमी धुन के साथ हजारों लोग चल रहे थे. कुछ युवाओं की झुंड चमचमाती सीपल को धुमाने में लगे थे, तो कुछ युवा बम (ढोल) व ताशा बजाने में मशगुल थे. नाथनगर के चंपानगर, कस्बा, हसनाबाद, मुर्गियाचक आदि मुहल्ले से मंगलवार की सुबह अलम का जुलूस निकला, जिसमें सैकड़ों लोग पारंपरिक हथियार के साथ नारे तकबीर का नारा लगा रहे थे. अखाड़ा सराय किला तक गया और वहां से रस्म पूरा करने के बाद इमामबाड़ा लौट आया. वहीं सबौर, फतेहपुर, चंदेरी आदि गांवों से भी मुहर्रम का अखाड़ा निकाला गया. यह जुलूस सराय तक गया और वहां से मोहल्ला स्थित इमामबाड़े में वापस लौट आया. शाम को फिर इन मुहल्लों से पहलाम के लिए अखाड़ा निकला, जो शाहजंगी तक गयी. अखाड़ों के देखने के लिए सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े थे. पदाधिकारी की निगरानी में निकला जुलूस सबौर क्षेत्र से निकले मुहर्रम के जुलूस का बीडीओ रघुनंदन आनंद, थाना प्रभारी रीता कुमारी सहित कई पदाधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे. यहां प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. नाथनगर में भी प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी.